स्पिन का जादूगर, जिसके दिलफेंक अंदाज ने भी खूब बटोरीं सुर्खियां
नई दिल्ली, 13 सितंबर (आईएएनएस)। शेन वॉर्न। यह सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि अपने आप में एक पूरा युग है। इस ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर को खेल के इतिहास में सबसे महान गेंदबाजों में से एक माना जाता है। क्रिकेट के मैदान पर स्पिन का यह जादूगर अपनी सटीक और लहराती गेंदों से बल्लेबाजों को खूब छकाया करता था, जबकि मैदान के बाहर उन्हें एक दमदार दोस्त, 'प्लेबॉय', दिल फेंक आशिक जैसे निकनेम मिले थे। क्रिकेट के इतर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे।