रिकॉर्ड तोड़ आईपीएल डील के बावजूद लाल गेंद क्रिकेट अभी भी मेरे लिए सर्वोच्च है:मिचेल स्टार्क
मेलबर्न, 24 दिसंबर (आईएएनएस) ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी के अगुआ मिशेल स्टार्क के हाल की नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत के साथ आईपीएल के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के बावजूद, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने जोर देकर कहा कि लाल गेंद से क्रिकेट खेलना अभी भी उनकी शीर्ष प्राथमिकता है।