बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो रहा है, वह तो 'गुंडा स्टेट' बन चुका है : विवेक अग्निहोत्री
मुंबई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता और निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। इसको लेकर विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ एफआईआर भी की गई है। इस बीच निर्देशक ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया और कहा कि बंगाल अब 'गुंडा स्टेट' बन चुका है।