'अथर्व' के ट्रेलर में रहस्यमय हिंसक हत्याओं की जांच करते हैं कार्तिक राजू
हैदराबाद, 15 नवंबर (आईएएनएस)। क्राइम-थ्रिलर 'अथर्व' का ट्रेलर सस्पेंस, एक्शन और रहस्य से भरा है। इसमें अभिनेता कार्तिक राजू रहस्यमय हत्याओं की जांच करते दिख रहे हैं, जिसमें एक तेलुगु नायिका की मौत भी शामिल है।