आवाज हुई रिजेक्ट, लंबी टांगों ने वायु सेना का ख्वाब तोड़ा फिर यूं बने अमिताभ 'शहंशाह'
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमिताभ बच्चन की जिंदगी मिसाल है। किसी फिल्म की मानिंद इसमें एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, ट्रैजेडी और वो सब कुछ है जिसमें तप कर ये मिलेनियम स्टार कुंदन बना। 11 अक्टूबर को बिग बी 82 साल के हो जाएंगे। 54 साल अमिताभ ने इस इंडस्ट्री को दिए हैं, जिसमें कई बार उठे तो गिरे भी।