सोनी ने विलय रद्द करने के लिए ज़ी को भेजा पत्र
नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। सोनी ग्रुप कॉर्प ने ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड को आधिकारिक तौर पर सूचित किया है कि वह अपनी भारतीय इकाई और मीडिया नेटवर्क के बीच विलय को रद्द करने की योजना बना रही है। ब्लूमबर्ग ने बताया कि इससे दो साल से चली आ रही अधिग्रहण गाथा समाप्त हो जाएगी और प्रतिद्वंद्वियों की बढ़ती संख्या के बीच ज़ी प्रतिस्पर्धा के प्रति कमजोर हो जाएगी।