एफपीआई ने जनवरी में 25,000 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची
नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके. विजयकुमार ने कहा कि इस वर्ष जनवरी में एफपीआई प्रवाह की एक महत्वपूर्ण विशेषता इक्विटी और ऋण प्रवाह में भिन्न रुझान था। जबकि, इक्विटी में 25,734 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री देखी गई, डेट में 19,836 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी देखी गई। इन आंकड़ों में नकदी बाजार, प्राथमिक बाजार और अन्य शामिल हैं।