एफटी, ओसीसीआरपी की रिपोर्टें भारतीय निवेशकों को प्रभावित करने में विफल, अदाणी समूह के शेयरों में तेजी जारी
नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)। दो विदेशी मीडिया संगठनों - द फाइनेंशियल टाइम्स और जॉर्ज सोरोस समर्थित ओसीसीआरपी द्वारा पहले जैसे आरोपों के साथ अदाणी समूह पर बार-बार हमले, ऐसी चीजें हैं, जिसे बाजार ने गंभीरता से लेना बंद कर दिया है।