देश को 30 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए 10-12 'चैंपियन राज्यों' की जरूरत : अमिताभ कांत (आईएएनएस साक्षात्कार)
नई दिल्ली 27 सितंबर (आईएएनएस)। देश को साल 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कम से कम 10-12 'चैंपियन राज्यों' की जरूरत होगी जो अगले दो दशक तक लगातार 10 प्रतिशत से अधिक की दर से विकास कर सकें। नीति आयोग के पूर्व प्रमुख और जी20 के शेरपा अमिताभ कांत ने शुक्रवार को यह बात कही।