विप्रो का मुनाफा दूसरी तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़ा, बोनस शेयर का किया ऐलान
बेंगलुरु, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही (दूसरी तिमाही) में 3,209 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। कंपनी के मुनाफे में तिमाही आधार 6.8 प्रतिशत और वार्षिक आधार पर 21.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।