यूपी के स्ट्रीट वेंडर्स बनेंगे ब्रांड एंबेसडर, दूसरों को करेंगे जागरूक
लखनऊ, 18 नवंबर (आईएएनएस)। योगी सरकार द्वारा प्रदेश में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक नई पहल की जा रही है, जिसमें उन्हें जनपद और शहर स्तर पर चिह्नित कर ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया जाएगा। योगी सरकार के इस प्रयास का उद्देश्य न केवल स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, बल्कि समाज में उनके योगदान को भी मान्यता देना है।