नवंबर में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर पहुंची 94,370 यूनिट
नई दिल्ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने नवंबर 2024 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों की जानकारी दी है। जापानी ब्रांड की भारतीय इकाई ने इस साल नवंबर में 94,370 यूनिट बेची, जो नवंबर 2023 की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है। बीते साल समान अवधि में कंपनी ने 87,096 यूनिट की बिक्री की थी।