नवंबर में सस्ती हुई घर में पकाई जाने वाली शाकाहारी थाली, मांसाहारी थाली के दाम रहे स्थिर
नई दिल्ली, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। नवंबर में घर पर पकाई गई शाकाहारी थाली की कीमत में 2 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि मांसाहारी थाली की कीमत स्थिर रही। गुरुवार को आई एक रिपोर्ट के अनुसार, टमाटर की कीमतों में मासिक आधार पर 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।