कंपनियों ने नवंबर तक क्यूआईपी के जरिए जुटाया मोटा फंड, पहली बार कैलेंडर वर्ष में एक लाख करोड़ के पार
नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए फंड जुटाने की प्रक्रिया 2024 में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। पहली बार किसी कैलेंडर वर्ष में क्यूआईपी से निवेश एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। इस मामले में कंपनियों के शानदार प्रदर्शन की वजह मजबूत शेयर बाजार और उच्च मूल्यांकन है।