ऑटो, आईटी शेयरों में तेजी से निफ्टी पहुंचा नई ऊंचाई पर
मुंबई, 15 सितंबर (आईएएनएस)। शुक्रवार को ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में थे, जिसमें निफ्टी ऑटो, निफ्टी आईटी क्रमश: 1.58 प्रतिशत और 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ आगे रहे। बोनांजा पोर्टफोलियो के शोध विश्लेषक वैभव विदवानी ने ये बात कही है।