रियलमी 14x ने 15,000 रुपये से कम कीमत वाले पहले आईपी69 फोन के तौर पर स्थापित किए नए मानक
नई दिल्ली, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। स्मार्टफोन खरीदते समय ग्राहक हमेशा उनकी मजबूती को प्राथमिकता देते हैं। जैसे-जैसे फोन अधिक एडवांस और महंगे हो रहे हैं, उनके रोजाना के इस्तेमाल, गिरने और पर्यावरणीय असर को झेल पाने की क्षमता बेहद जरूरी हो गई है।