भारत-मालदीव द्विपक्षीय व्यापार पिछले 7 वर्षों में तीन गुना बढ़ा
नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय व्यापार पिछले सात वर्षों में तीन गुना से अधिक बढ़ा है, जो कि 2017-18 में 22.3 करोड़ डॉलर से बढ़कर 2024-25 में 68 करोड़ डॉलर हो गया है।