मंजू रानी ने राष्ट्रीय ओपन रेस वॉकिंग में 10 किमी का स्वर्ण पदक जीता
चंडीगढ़, 31 जनवरी (आईएएनएस)। पंजाब की अंतर्राष्ट्रीय रेस वॉकर मंजू रानी ने नेशनल ओपन रेस वॉकिंग प्रतियोगिता के 11वें संस्करण में अच्छा प्रदर्शन किया। महिलाओं की 20 किमी में स्वर्ण जीतने के अगले दिन, उन्होंने बुधवार को 10 किमी में अपना दबदबा बनाया और उद्घाटन मैराथन रेस वॉकिंग मिश्रित रिले में प्रतिस्पर्धा करने का मौका उज्ज्वल किया, जो 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों में प्रदर्शित होगी।