जबलपुर, 20 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पीएम श्री हवाई सेवा का जबलपुर के भेड़ाघाट से शुभारंभ हुआ। जबलपुर से कान्हा, बांधवगढ़ और पेंच नेशनल पार्क अमरकंटक के लिए और इसके साथ ही मैहर पवित्र नगरी के लिए अब हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध करा दी गई है। इस हेलीकॉप्टर के माध्यम से पर्यटक इन स्थलों का भ्रमण कर वापस जबलपुर आ सकेंगे।
इस दौरान आईएएनएस से बातचीत में मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि जबलपुर महाकौशल का केंद्र है और यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि इस नई हेलीकॉप्टर सेवा से न सिर्फ पर्यटकों को सुविधा मिलेगी बल्कि रोजगार और स्थानीय व्यवसाय को भी फायदा होगा। अब पर्यटक कम समय में ज्यादा से ज्यादा जगहों का भ्रमण कर पाएंगे। इससे पर्यटन उद्योग को बहुत मजबूती मिलेगी।
बरगी के विधायक नीरज सिंह ने भी इस नई सेवा को लेकर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है। हमारे राज्य में पर्यटन की संभावनाएं बहुत बड़ी हैं। चाहे वाइल्डलाइफ टूरिज्म हो, धार्मिक पर्यटन हो या स्पिरिचुअल टूरिज्म, सभी क्षेत्र इससे फायदा उठाएंगे। जब सारे टूरिस्ट स्पॉट्स आपस में अच्छे से जुड़े होंगे, तो इससे प्रदेश का पर्यटन और भी बढ़ेगा।
पर्यटन विभाग में क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप मल्होत्रा ने बताया कि ये पीएम श्री हेलीकॉप्टर सेवा आज से चालू हो गई है। शुरुआत में सप्ताह में पांच दिन ये सेवा चलेगी और आज पहले चार पर्यटक इसकी सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अब पर्यटक आसमान से जबलपुर, कान्हा और बांधवगढ़ का शानदार नजारा देख सकते हैं और जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। इससे न सिर्फ पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय व्यवसाय और होटल इंडस्ट्री को भी फायदा मिलेगा।
इस नई सेवा से पर्यटकों को समय की बचत होगी। पहले लोग सड़क मार्ग से लंबा सफर करके इन जगहों तक पहुंचते थे, लेकिन अब हेलीकॉप्टर से बहुत जल्दी और आराम से जाना संभव होगा। इससे उन पर्यटकों के लिए सुविधा होगी जो कम समय में ज्यादा जगह देखना चाहते हैं। साथ ही, यह सेवा प्रदेश की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को भी प्रमोट करने में मदद करेगी।
जबलपुर से लगभग चार-पांच नेशनल पार्क्स और धार्मिक स्थलों की अच्छी कनेक्टिविटी के कारण अब पर्यटक आसानी से इन्हें देख सकते हैं। भेड़ाघाट से शुरू हुई यह सेवा न केवल पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए भी फायदेमंद साबित होगी। पीएम मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव की पहल और विजन के तहत ये सेवा शुरू हुई है, जिससे मध्य प्रदेश के पर्यटन उद्योग को नई दिशा मिलेगी।
--आईएएनएस
पीआईएम/वीसी