मानसून सत्र : राज्यसभा में रक्षा मंत्री का बयान, 'हम जानते हैं कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान कौन सा देश क्या कर रहा था?'

मानसून सत्र : राज्यसभा में रक्षा मंत्री का बयान, 'हम जानते हैं कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान कौन सा देश क्या कर रहा था?'

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर राज्यसभा में बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ही नहीं, भारत की तरफ टेढ़ी निगाह से देखने वाले हर देश को यह समझ लेना चाहिए कि आज भारत की सेनाओं में हर हालात से निपटने की ताकत और कूबत है। हम जानते हैं कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान कौन सा देश क्या कर रहा था। हमने 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से पाकिस्तान को शह देने वाली ताकतों को भी संदेश दे दिया है।

'ऑपरेशन सिंदूर' पर गृह मंत्री का बयान, भाजपा-कांग्रेस नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

July 29, 2025 4:32 PM

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। संसद में चल रहे मानसून सत्र में गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विपक्ष की ओर से उठ रहे सवालों का जवाब दिया। गृह मंत्री के जवाब को लेकर पक्ष-विपक्ष के सांसदों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

जन्मदिन विशेष: फैंस के दिलों की धड़कन, हर पीढ़ी को आए पसंद – सोनू निगम का संगीतमय सफर जानदार

July 29, 2025 3:56 PM

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। संगीत सिर्फ सुरों का मेल नहीं होता, यह एहसासों की ज़ुबान है। जब इस एहसास को सोनू निगम जैसी आवाज मिलती है तो बात ही कुछ और होती है—सीधे दिल में उतर जाती है। सोनू निगम ऐसे ही कलाकार हैं जिनकी आवाज का जादू हर पीढ़ी के सिर चढ़कर बोलता है।

July 22, 2025 8:28 PM

SC द्वारा हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाए जाने पर Waris Pathan ने दी प्रतिक्रिया

मुंबई, महाराष्ट्र: बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा मुंबई लोकल ट्रेन धमाके के आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफतौर पर कहा है कि इनको फिर से जेल में डालने की जरूरत नहीं है। पूरा देश चाहता है कि आतंकवाद को खत्म होना चाहिए लेकिन सेलेक्टिविज्म नहीं होना चाहिए। इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर भी वारिस पठान ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग: एक पायदान नीचे फिसलीं मंधाना, नंबर-1 पर नैट साइवर-ब्रंट का कब्जा

July 29, 2025 2:54 PM

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बावजूद, भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान गिरकर दूसरे स्थान पर आ गईं। वहीं, इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट एक बार फिर टॉप पायदान अपने नाम कर चुकी हैं।