शेखर कपूर ने बताया, हम क्यों ढूंढ रहे एलियन, 'घमंड' से किया कनेक्ट

shekhar kapoor

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर सोशल मीडिया पर अक्सर विचार से भरे और गंभीर मुद्दों वाले पोस्ट करते रहते हैं। उन्होंने लेटेस्ट पोस्ट में बताया कि मानव अंतरिक्ष में एलियन की खोज क्यों कर रहा है।

शेखर कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपलोड किया है, जिसमें गहरी बात को बिल्कुल सरल अंदाज में समझाते नजर आए।

उन्होंने बताया कि हम अंतरिक्ष में एलियन क्यों ढूंढ रहे हैं? शेखर कपूर लिखते हैं, "हम सबके ऊपर एलियन को लेकर एक पागलपन या जुनून सवार है कि कहीं दूर कोई एलियन होगा, जो हमारी तरह सोचता होगा। हम रात-दिन टेलिस्कोप लगाए, सिग्नल भेज रहे हैं कि वो भी हमें ढूंढ रहा होगा। जैसे दो पड़ोसी एक-दूसरे की छत पर दूरबीन टिकाए बैठे हों। लेकिन, रुकिए, हम या हमारे आसपास तो पहले से ही सभी बुद्धिमान हैं।"

उन्होंने लिखा, "ये सब बुद्धि नहीं तो क्या है? हम बुद्धि के बीच में, बुद्धि के गर्भ में रह रहे हैं। पूरा ब्रह्मांड ही बुद्धि है तो फिर हम दूर किसी को क्यों ढूंढ रहे हैं? हम तो पहले से ही बुद्धिमान जीवन से चारों तरफ घिरे हुए हैं ना? पूरी प्रकृति ही बुद्धिमान जीवन है। हम तो बुद्धि के गर्भ में रह रहे हैं। यूनिवर्स ही बुद्धि है।"

सवाल के साथ शेखर कपूर जवाब भी देते हैं। वह आगे लिखते हैं, "हम एलियन नहीं ढूंढ रहे, हम अपना घमंड सही साबित करना चाहते हैं। हमारा अहंकार चिल्ला रहा है कि मैं सबसे खास हूं, सबसे ऊपर हूं। हमें बस एक ऐसा जुड़वा भाई चाहिए जो आए और कहे, “हां भाई, तू सच में नंबर वन है! यानी हम किसी दूसरे बुद्धिमान प्राणी की तलाश नहीं कर रहे। हम तो बस अपने अहंकार के लिए एक आईना ढूंढ रहे हैं, जिसमें अपना चेहरा और अच्छा लगे।''

--आईएएनएस

एमटी/एबीएम