पीएम नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बताया 'ट्यूमर', बोले- हमने उसे हटा दिया

पीएम नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बताया 'ट्यूमर', बोले- हमने उसे हटा दिया

वाशिंगटन, 8 जुलाई (आईएएनएस)। ईरान के साथ युद्धविराम की घोषणा के कुछ दिन बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान आया है। नेतन्याहू ने कहा कि हमने ईरान के परमाणु और मिसाइल खतरों के ‘ट्यूमर’ को हटा दिया है, लेकिन निगरानी जरूरी है।

पीएम मोदी के दौरे से उत्साहित हुए ब्राजीलियन, कहा- उनके सामने परफॉर्म करना एक खास अनुभव

July 8, 2025 9:29 AM

ब्रासीलिया, 8 जुलाई (आईएएनएस)। घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और अर्जेंटीना के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब ब्राजील के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री की ब्राजील यात्रा को लेकर भारतीयों और स्थानीय लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ऊर्जा और भारत तथा स्थानीय लोगों के बीच का संबंध बहुत शक्तिशाली था।

'खाकी' ने निखारा, इंडस्ट्री मुझे नए नजरिए से देखती है: करण टैकर

July 8, 2025 9:43 AM

मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। टीवी, फिल्म और ओटीटी जैसे अलग-अलग माध्यमों में काम करने वाले करण का मानना है कि उनकी वेब सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' के बाद इंडस्ट्री में उनकी पहचान बदल गई है। हालांकि, इस सफलता के बाद भी वह एक अभिनेता के रूप में और बेहतर करना चाहते हैं।

July 7, 2025 11:04 PM

हिमाचल प्रदेश की मंडी में आई तबाही पर कंगना रनौत सरकार पर जमकर बरसीं

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने और भूस्खलन से भारी तबाही मची है। तबाही का मंजर भयावह है, जिसका निरीक्षण मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत लगातार कर रही हैं। कंगना हालात का जायजा ले रही हैं और लोगों से बात कर हर संभव मदद की कोशिश कर रही हैं। मीडिया से बातचीत में कंगना ने राज्य सरकार को जमकर लताड़ लगाई, तो कांग्रेस की सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन पर पलटवार किया है। 

बर्थडे स्पेशल : कभी क्रिकेटर बनना चाहते थे चेतन आनंद, कोच ने बदल दी जिंदगी

July 7, 2025 4:22 PM

नई दिल्ली, 7 जुलाई (आईएएनएस)। विजयवाड़ा में 8 जुलाई 1980 को जन्मे चेतन आनंद भारत के मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में तीन कॉमनवेल्थ मेडल जीते। इसके अलावा चेतन चार बार नेशनल चैंपियन भी रह चुके हैं।