आशुतोष राणा ने बांधे दिव्या दत्ता के तारीफों के पुल, एक्ट्रेस बोलीं- ये सरप्राइज है

Divya dutta, Ashutosh Rana

मुंबई, 26 नवंबर (आईएएनएस)। एक्ट्रेस दिव्या दत्ता सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती नजर आती हैं। उनकी लेटेस्ट पोस्ट एक्टर आशुतोष राणा और उनसे मिले सरप्राइज से जुड़ी है।

इंस्टाग्राम हैंडल पर दिव्या ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके को-एक्टर आशुतोष राणा उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए। आशुतोष राणा ने दिव्या के लिए एक खास वीडियो मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने उनकी तारीफों के पुल बांधे। दिव्या ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “किसी ने मेरे साथ यह प्यारा वीडियो शेयर किया... मेरे लिए यह एक सरप्राइज था।"

दिव्या ने बताया कि आशुतोष उनके काफी अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने बताया, "आपको एहसास नहीं होता कि कुछ को-एक्टर सफर के दौरान आपके कितने अच्छे दोस्त बन जाते हैं। आशुतोष राणा, शुक्रिया, इतने प्यारे शब्दों के लिए। आप हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं! हमेशा साथ देते हैं।”

वहीं, वीडियो में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वे कहते हैं, “दिव्या, आप कमाल की एक्टर हैं। आपने हर रोल को बड़ी ही संजीदगी के साथ निभाया है, जो आज के लोगों के लिए भी एक प्रेरणा है। आपकी खासियत है कि आपने पत्नी, प्रेमिका या बहन हर रोल को दिल से निभाया। आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं और आप खूब आगे बढ़ें, आकाश को छू लें।”

दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। दिव्या अक्सर कहती हैं कि आशुतोष उनके लिए सिर्फ को-एक्टर नहीं, बल्कि बेहतरीन इंसान और शानदार दोस्त हैं। वह हर मुश्किल वक्त में साथ खड़े रहते हैं।

इस बीच दिव्या के हालिया रिलीज प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें तो उनकी वेब सीरीज 'महासभा' सोनी लिव पर रिलीज हुई थी, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। एक्ट्रेस कई अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं।

--आईएएनएस

एमटी/जीकेटी