103 मिनट का लंबा भाषण देने के बाद एनसीसी कैडेट्स से मिले पीएम मोदी, उत्साहित युवा बोले- हमारे लिए ये अविस्मरणीय

103 मिनट का लंबा भाषण देने के बाद एनसीसी कैडेट्स से मिले पीएम मोदी, उत्साहित युवा बोले- हमारे लिए ये अविस्मरणीय

नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लाल किले के प्राचीर से 79वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने देश की प्रगति, एकता और भविष्य की योजनाओं पर जोर दिया। पीएम मोदी ने लाल किले से ‘पीएम विकसित भारत रोजगार योजना’ की घोषणा की, जिसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। उनके भाषण को सुनने के लिए लाल किले में बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।

गौतम अदाणी ने स्वतंत्रता दिवस पर 'आत्मनिर्भर भारत' के प्रति अपना संकल्प दोहराया

August 15, 2025 12:25 PM

नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस) । अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर 'आत्मनिर्भर भारत' के प्रति अपना संकल्प दोहराते हुए समूह द्वारा देश के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

दिलीप साहब मानते थे, आजादी सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी: सायरा बानो

August 15, 2025 12:06 PM

मुंबई, 15 अगस्त (आईएएनएस)। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अभिनेत्री सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर एक भावपूर्ण संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने भारत के प्रति अपने गहरे लगाव और पति, दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की देशभक्ति को याद किया। सायरा ने साल 1986 की फिल्म ‘कर्मा’ के गाने ‘ऐ वतन तेरे लिए’ से जुड़े एक सीन को साझा करते हुए कहा कि कुछ यादें तस्वीरों या शब्दों में नहीं, बल्कि सांसों में बसती हैं।

August 14, 2025 7:10 PM

क्या है Shilpa-Raj Kundra का 60 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का मामला? दीपक कोठारी के वकील ने क्या कहा?

मुंबई महाराष्ट्र: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा,उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा और एक अज्ञात व्यक्ति पर पैसे की धोखाधड़ी का गंभीर मामला कोर्ट में दर्ज है। बता दें, व्यव्सायी दीपक कोठारी ने इन तीनों पर उनकी बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के जरिए 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए यह केस आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को सौंप दिया गया है। अब इस मामले पर शिकायतकर्ता दीपक कोठारी के वकील ने शिल्पा-राज कुंद्रा पर आरोप लगाते हुए IANS से बातचीत में विस्तार से बताया कि क्या है पूरा मामला और दीपक कोठारी ने दंपति पर क्यों लगाया इतना गंभीर आरोप।

सिनसिनाटी ओपन: ऑगर एलियासेम को हराकर जानिक सिनर ने सेमीफाइनल में जगह बनाई

August 15, 2025 12:08 PM

सिनसिनाटी, 15 अगस्त (आईएएनएस)। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जानिक सिनर ने सिनसिनाटी ओपन पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सिनर ने कनाडा के ऑगर एलियासेम को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।