महिलाएं जब पूरी ताकत से गेम में उतरती हैं, तो कोई उनके सामने खड़ा नहीं हो सकता : युविका चौधरी

महिलाएं जब पूरी ताकत से गेम में उतरती हैं, तो कोई उनके सामने खड़ा नहीं हो सकता : युविका चौधरी

मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। एक्ट्रेस युविका चौधरी जल्द ही अपकमिंग रियलिटी शो 'द 50' में नजर आएंगी, उन्होंने रियलिटी शो में महिलाओं के साथ होने वाले दोहरे मापदंडों पर खुलकर बात की। जहां अक्सर उनकी भावनाओं को गलत या कमजोर समझा जाता है।

इस धारणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कि महिलाओं को पुरुषों की तुलना में अपनी कमजोरी या भावनाएं दिखाने पर ज्यादा सख्ती से जज किया जाता है, युविका ने कहा कि जब महिलाएं पूरे विश्वास के साथ गेम में उतरती हैं, तो वे एक ऐसी ताकत बन जाती हैं जिसे कोई रोक नहीं सकता और वे शानदार प्रस्तुति देती हैं।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने बताया, "जब कोई महिला सच में खेलती है, तो किसी और के लिए कोई जगह नहीं बचती। अगर महिलाएं पूरी तरह से गेम में उतरती हैं, तो कोई उनके सामने खड़ा नहीं हो सकता, वे इतनी मजबूत होती हैं।"

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वह अपनी इस यात्रा को अपनी व्यक्तिगत भागीदारी से कहीं ज्यादा देखती हैं। युविका ने बताया, "मुझे ऐसा ही लगता है। मैं यहां सभी महिलाओं को रिप्रेजेंट करने और दुनिया को यह दिखाने आई हूं कि हम सब बहुत कुछ कर सकती हैं। बस अपने लिए स्टैंड लो।"

युविका 'ओम शांति ओम' और 'तो बात पक्की!' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। साल 2009 में वह कन्नड़ फिल्म मलयाली जोतयाली में गणेश के साथ लीड रोल में भी काम कर चुकी हैं। साल 2015 में वह रियलिटी शो बिग बॉस 9 में कंटेस्टेंट थीं और साल 2019 में उन्होंने पति प्रिंस नरूला के साथ डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 में हिस्सा लिया और विनर बनीं।

उन्हें पिछली बार अंकुश भट्ट निर्देशित साइबर वार में देखा गया था। इसमें मोहित मलिक और सनाया ईरानी भी उनके साथ लीड रोल में हैं।

युविका नच बलिए के बाद एक बार फिर से पति के साथ रियलिटी शो में नजर आएंगी। युविका की प्रिंस से मुलाकात बिग बॉस 9 के सेट पर हुई थी। प्रिंस ने साल 2018 में उन्हें प्रपोज किया और उनकी सगाई हो गई। उन्होंने साल 2018 में मुंबई में शादी की। उनकी एक बेटी है।

बनिजय एशिया के रियलिटी शो द 50 जल्द ही जियो हॉटस्टार और कलर्स पर स्ट्रीम होने वाला, द 50 में युविका चौधरी, प्रिंस नरूला के साथ रिद्धि डोगरा, करण पटेल, मिस्टर फैजू, मोनालिसा, विक्रांत सिंह, दिव्या अग्रवाल, शाइनी दोशी, दुष्यंत कुकरेजा, शिव ठाकरे, नीलम गिरी, डिंपल सिंह, चाहत पांडे, हामिद बार्कजी, सुमायरा शेख, लवकेश कटारिया, नेहल चुडासमा, सपना चौधरी, निक्की तंबोली, अरबाज पटेल, वंशज सिंह, कृष्णा श्रॉफ समेत अन्य सितारे नजर आएंगे।

--आईएएनएस

एमटी/एएस