नवी मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 11वें मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया। जीत का चौका लगाते हुए आरसीबी ने प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर मजबूती बना ली है।
डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स 166 रन पर सिमट गई।
इस टीम ने 10 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से शेफाली वर्मा ने निकी प्रसाद के साथ पांचवें विकेट के लिए 35 गेंदों में 59 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 69 के स्कोर तक पहुंचाया।
निकी 14 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि, शेफाली ने मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने स्नेह राणा के साथ 34 रन, जबकि लूसी हैमिल्टन के साथ 22 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 130 के स्कोर तक पहुंचाया।
शेफाली 41 गेंदों में 4 छक्कों और 5 चौकों के साथ 62 रन बनाकर आउट हुईं। लूसी हैमिल्टन ने 36 रन और स्नेह राणा ने 22 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी खेमे से लॉरेन बेल और सायली सतघरे ने 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं, प्रेमा रावत ने 2 विकेट निकाले।
इसके जवाब में आरसीबी ने 18.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। इस टीम को 2.1 ओवर में ग्रेस हैरिस (1) के रूप में झटका लगा, लेकिन यहां से कप्तान स्मृति मंधाना ने जॉर्जिया वोल के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 गेंदों में 142 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया।
मंधाना शतक से महज 4 रन दूर रह गईं। वह 61 गेंदों में 3 छक्कों और 13 चौकों के साथ 96 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। यहां से जॉर्जिया ने 42 गेंदों में 54 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 10 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई।
--आईएएनएस
आरएसजी