नई दिल्ली: इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स की टूरिज्म कमेटी के चेयरमैन सुभाष गोयल ने IANS से खास बातचीत करते हुए कहा, हमारे फौजियों ने जिस तरह से जान की बाज़ी लगाकर हमारे देश की इज़्ज़त बचायी है इस पांच दिन की लड़ाई में हमने ये देखा कि तुर्किए जैसी कंट्री जिनकी हमने मदद करी थी उसी ने हमारी पीठ पर छुरा घोंपा और पाकिस्तान को आतंकवाद के लिए फंड किया। भारत से हर साल 3 लाख 33, हज़ार लोग तुर्किए जाते हैं और 2 लाख 25 हज़ार लोग अजरबैजान जाते हैं और हम लाखों डॉलर इनके इकॉनोमी में देते हैं बाद में ये ही पैसा हमारे फौजियों को मारने के लिए इस्तेमाल होता है।
ICC की Tourism कमेटी द्वारा Turkey-Azerbaijan के Boycott की अपील
Updated: May 14, 2025 6:46 PM