Delhi वालों की बल्ले-बल्ले... सबको मिलेगा पक्का मकान, CM Rekha Gupta का ऐलान!

Updated: November 26, 2025 11:40 PM

दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि अब राजधानी की हर झुग्गी में रहने वाले परिवार को पक्का, सुरक्षित और स्थायी मकान दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि दिल्ली की कई झुग्गी बस्तियां 30 से 40 साल पुरानी हैं। रोजगार की तलाश में गांवों से आए लोग यहीं बस गए, और आज उनकी दूसरी पीढ़ी भी इन बस्तियों में ही पली-बढ़ी है। समय के साथ इन बस्तियों के नाम तो बदलते रहे, कहीं संजय कॉलोनी, कहीं इंदिरा कॉलोनी, लेकिन विकास का वादा आज तक अधूरा ही रहा। हालांकि, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अब ये तस्वीर बदलने वाली है। सरकार चरणबद्ध तरीके से हर झुग्गी के हर परिवार को पक्का घर उपलब्ध कराएगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा, “यह मेरा वादा है,” उन्होंने कहा, “गरीबों को मजबूत छत देना हमारी पहली प्राथमिकता है।”


#Delhi #RekhaGupta #CMRekhaGupta #DelhiSlumRehabilitation #AffordableHousing #UrbanDevelopment #GovernmentInitiative #HousingForAll