बीकानेर, राजस्थान: पहलगाम आतंकी हमले के ठीक एक महीने बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर की धरती से पाकिस्तान को एक बार फिर जबरदस्त ललकार लगाई है। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद हर देशवासी ने संकल्प लिया था कि आतंकवादियों और उनके आकाओं को मिट्टी में मिला देंगे और देश की सेनाओं ने उस प्रण को पूरा किया है। हमारी सेनाओं ने 22 तारीख के हमले का बदला 22 मिनट में लिया और पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं। यानी भारत पर आतंकी हमला होने पर दुश्मन को करारा जवाब मिलेगा, भारत एटम बम की गीदड़ भभकियों से नहीं डरेगा और आतंक के आकाओं व आतंकी सरपरस्त पाकिस्तानी सरकार को अलग-अलग नहीं देखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा अगर पाकिस्तान आतंकियों का एक्सपोर्ट करना जारी रखेगा, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।
दुश्मनों ने देख लिया, जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है: PM Modi
Updated: May 22, 2025 7:24 PM