पुंछ, जम्मू-कश्मीर : 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना की पुंछ ब्रिगेड ने पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना ने संयम के साथ शुरुआत करते हुए केवल आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया। लेकिन जब पाकिस्तान सेना ने नागरिक इलाकों पर अंधाधुंध गोलाबारी की, तब भारतीय सेना के सटीक और निर्णायक वार से पाकिस्तान घुटनों पर आ गया। सेना ने पाकिस्तान के वार का इंतजार नहीं किया, बल्कि पहले से ही जवाब देने देने के लिए कमर कस रखी थी। अगर यह कहा जाए कि पुंछ ब्रिगेड इस ऑपरेशन का हिस्सा नहीं, बल्कि उसकी धड़कन थी, तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी। सूत्रों के मुताबिक, सेना ने नौ में से छह प्रमुख आतंकी ठिकानों को रातों-रात नष्ट कर दिया, जो कि पूंछ, राजौरी और अखनूर के सामने स्थित थे। इसके बाद जब पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन स्वार्म से नया खतरा पैदा किया, तो भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट ने अद्भुत कौशल और समन्वय का परिचय देते हुए हर एक ड्रोन को खत्म कर हमारे सैनिकों और सीमाई इलाकों की सुरक्षा सुनिश्चित की। सेना ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि फिलहाल स्थगित है। और यदि दुश्मन ने फिर से चुनौती दी, तो भारतीय सेना जवाब फिर देगी—शब्दों से नहीं, बल्कि देश के संकल्प और अग्नि से।
'Operation Sindoor' की धड़कन 'Poonch Brigade' : सेना के सटीक वार से Pakistan ने टेके घुटने
Updated: May 20, 2025 10:43 PM