Neha Dhupia ने एयरपोर्ट पर luxury car से ली Classy Entry | Neha Dhupia Spotted

Updated: July 7, 2025 5:48 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं और उन्होंने अपने cool और confident vibes से सबका ध्यान खींच लिया। नेहा जैसे ही अपनी black luxury SUV से बाहर निकलीं, उनका stylish और bold अंदाज देखने लायक था। नेहा ने ब्लैक टैंक टॉप पहना था जिसे उन्होंने bright blue joggers के साथ पेयर किया था, जिन पर साइड में eye-catching dragon prints थे। अपने लुक को complete करने के लिए नेहा ने एक loose-fitted denim jacket पहन रखी थी जो उन्हें relaxed और edgy लुक दे रहा था। white sneakers ने उनके airport fashion में comfort और class का तड़का लगाया।