बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने पूरे फिल्म जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है। ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर इस महान कलाकार ने 89 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली… और उनके निधन के साथ एक सुनहरा सिनेमाई अध्याय हमेशा के लिए इतिहास बन गया। मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार किया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए भारी संख्या में बॉलीवुड सितारे, करीबी लोग और प्रशंसक पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी हेमा मालिनी पूरी तरह टूटी हुई नजर आईं, बेटी ईशा देओल की नम आंखें पिता को खोने के गम को साफ बयां कर रहा था। वहीं पोते करण देओल ने भी अपने दादा को अंतिम बार नम आंखों से विदाई दी।
#Dharmendra #Bollywood #DharmendraPassesAway #DharmendraNews #BollywoodLatestNews