देश के दिल राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर 2025 की शाम लाल किले के पास हुए भीषण धमाके ने 9 लोगों की जिंदगी छीन ली। इस ब्लास्ट ने कई परिवारों की खुशियों को तबाह कर दिया। इस घटना ने कई परिवारों के जख्मों को ताजा कर दिया है। इस रिपोर्ट में दिल्ली धमाके के साथ-साथ उन परिवारों की भी दर्दनाक दास्तान हैं, जिन्होंने किसी ना किसी ब्लास्ट में अपनों को खोया है।
#DelhiBlast #RedFortTragedy #DelhiTerrorAttack #PrayForDelhi #StopTerrorism