जाने क्यों वर्कआउट करते हुए Ananya Panday को Maths Lessons की आई याद

Updated: May 20, 2025 7:20 PM

मुंबई : मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड की फिट और फेशनेबल एक्ट्रेस अनन्या पांडे को जिम से बाहर निकलते हुए देखा गया। इस दौरान अनन्या बहुत ही एनर्जेटिक और फ्रेश नजर आईं। उन्होंने डार्क ब्लू टैंक टॉप और ब्लैक योगा पैंट्स पहन रखी थीं, जिसे उन्होंने सिंपल चप्पलों और एक टाई-अप हेयरस्टाइल के साथ कैरी किया। आफ्टर वर्कआउट एक्ट्रेस का नो-मेकअप लुक और नैचुरल ग्लो साफ दिखाई दे रहा था। ​