उज्जैन, 6 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्मी दुनिया की चकाचौंध के बीच कई सितारे ऐसे भी हैं, जो अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर आध्यात्मिक शांति की तलाश में मंदिरों और धार्मिक स्थलों का रुख करते हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर इन्हीं कलाकारों में से एक हैं। इसी कड़ी में अब वह उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भगवान श्री महाकाल के दर्शन करने पहुंची।
निमरत कौर ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती में शामिल हुई। वह तड़के सुबह करीब चार बजे महाकाल मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भस्म आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। निमरत कौर ने नंदी हॉल में बैठकर करीब दो घंटे से अधिक समय तक भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन किया और ध्यान में लीन नजर आईं।
भस्म आरती में निमरत कौर पूरी तरह श्रद्धा भाव में डूबी हुई दिखाई दीं। उन्होंने देहरी से भगवान महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स और जीवन के लिए मंगलकामनाएं कीं। मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से उनका विधिवत स्वागत भी किया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के उप प्रशासक एस. एन. सोनी ने अभिनेत्री का सम्मान किया और उन्हें मंदिर की परंपराओं की जानकारी दी।
यह पहला मौका नहीं है जब निमरत कौर किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए पहुंची हों। इससे पहले भी वह देश के कई प्रसिद्ध मंदिरों और तीर्थ स्थलों पर जाती रही हैं। हाल ही में नए साल के मौके पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित शंकराचार्य मंदिर के दर्शन किए। वहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा की और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इससे पहले, उन्होंने महाशिवरात्रि के अवसर पर महाराष्ट्र स्थित त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव के दर्शन किए थे। वहीं, गुरुपर्व के अवसर पर वह अमृतसर के स्वर्ण मंदिर भी गई, जहां उन्होंने मत्था टेका।
निमरत कौर इन दिनों वेब सीरीज 'द फैमिली मैन सीजन 3' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके किरदार को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
--आईएएनएस
पीके/एएस