'ट्रेन के अंदर प्लेन जैसा सफर', यात्रियों के लिए वंदे भारत स्लीपर में सफर का अनुभव रहा शानदार

आसनसोल, 18 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात दी। उन्होंने हावड़ा से गुवाहाटी तक देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

ट्रेन के आसनसोल पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। आसनसोल पहुंचने के बाद यात्रियों ने अपना अनुभव बताया।

कुल्टी विधानसभा क्षेत्र से विधायक अजय पोद्दार ने कहा, "ये अपनी-अपनी सोच का नजरिया है, चुनाव का इससे कोई लेना-देना नहीं है। 'जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी' वाला हाल है। जब जिस चीज की शुरुआत होनी है, तब होकर ही रहती है। ये पहले से होना तय था और आज देखिए हो गया। इस ट्रेन में यात्रियों को वो सुविधा मिल रही है, जो प्लेन में होती है।"

ट्रेन में सफर कर रहे यात्री सौरभ ने बताया, "इस ट्रेन का अनुभव बहुत अच्छा रहा है और खासकर गरीबों के लिए इसे तैयार किया गया है। कम पैसों में इतनी सुविधा मिलना मुश्किल है। ट्रेन में अच्छी सीट, चार्जिंग पोर्ट, अच्छा बाथरूम और साफ-सफाई की सुविधा भी है। सब कुछ इतना आरामदायक और सुविधाजनक है कि हर किसी को एक बार जरूर इसका अनुभव लेना चाहिए।"

एक अन्य महिला यात्री ने बताया, "मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा है और ट्रेन बहुत सारी सुविधाओं के साथ आई है। हमें लगता है कि आगे ट्रेन की स्वच्छता की जिम्मेदारी हम नागरिकों को भी सुनिश्चित करनी चाहिए, क्योंकि प्रशासन के योगदान के साथ यात्रियों का भी जागरुक होना जरूरी है। हम उम्मीद करते हैं कि इस रूट पर और ऐसी ही ट्रेन चलाई जाए।"

एक वरिष्ठ यात्री ने कहा, "सरकार ने ट्रेन चलाकर बहुत अच्छा काम किया है, क्योंकि इससे हम जैसी आम जनता को सुविधा मिलती है। अभी तक मैंने यहां इतना विकास नहीं देखा है, जितना अब देखने को मिल रहा है। हम जैसे वरिष्ठ नागरिकों को ऐसी ट्रेनों से बहुत अधिक सुविधा मिलती है।"

उन्होंने यात्रा का अनुभव शेयर करते हुए कहा कि ट्रेन के अंदर की सुविधा भी बहुत अच्छी है। सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। बड़ी-बड़ी सीटें हैं और बहुत साफ-सफाई है। सफर में किसी तरह की किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

--आईएएनएस

पीएस/एबीएम