सूरत, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। सूरत में एसओजी पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के युवा महामंत्री श्रवण जोशी और उसके साथी संपत चौधरी को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस मामले से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, श्रवण जोशी पिछले कुछ महीनों से शहर के सरकारी राहत दर की अनाज दुकानों पर जाकर यह वीडियो बनाते थे कि दुकानदार गरीबों को कम अनाज दे रहे हैं। इसके बाद ये वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर लोगों को परेशान करते थे।
इस पूरे खेल में श्रवण का साथी संपत चौधरी सीधे तौर पर दुकानदारों से हर महीने 25-25 हजार रुपए की डिमांड करता था। दुकानदारों ने जब काफी दबाव महसूस किया, तो उन्होंने संपत को लिम्बायत के मंगल पांडे हॉल के पास बुलाया और ऑफर किया कि महीने के पैसे एक साथ दे देंगे। इसके बाद संपत ने सौदा फाइनल किया और 3.5 लाख रुपए तय हुए।
दुकानदारों ने मौके पर एक लाख रुपए दिए और उसी दौरान उन्होंने इसका वीडियो भी बना लिया।
इस पूरे मामले की जांच में लिम्बायत पुलिस ने श्रवण जोशी और संपत चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया। बाद में एसओजी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
एसओजी डीसीपी राजदीप सिंह नकुम ने बताया कि ये लोग सरकारी दुकानों में जाकर गरीबों को क्यों कम अनाज दिया जा रहा है, ऐसा दिखाकर वीडियो बनाते और फेसबुक पर डालते थे। इन वीडियो के जरिए दुकानदारों को डराया और धमकाया जाता था।
डीसीपी ने बताया कि श्रवण जोशी कपड़ों का व्यापारी है और आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ है। वह अपने साथियों के साथ दुकानों पर जाता था और वीडियो बनाता था। इन वीडियो के जरिए दुकानदार दबाव में आ जाते थे, फिर संपत चौधरी उनसे पैसा मांगता और सब फाइनल करके सौदा तय कर लेते थे।
इस पूरे मामले में ऐसा लग रहा है कि 15-20 व्यापारी इससे प्रभावित हुए हैं। फिलहाल जांच जारी है और हो सकता है कि इसमें और लोग भी शामिल हों। डीसीपी ने कहा कि जब और लोग सामने आएंगे तो उनकी जानकारी दी जाएगी।
एसओजी पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि और कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे और इसका दायरा कितना बड़ा है। फिलहाल, श्रवण और संपत दोनों हिरासत में हैं।
--आईएएनएस
पीआईएम/एबीएम