मुंबई, 4 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता ऋतिक रोशन अपने खास पलों को अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। एक्स वाइफ सुजैन खान के पिता और फिल्ममेकर संजय खान के जन्मदिन पर उन्होंने प्यारा पोस्ट किया, जिसमें वह बेहद भावुक नजर आए।
पोस्ट में ऋतिक ने उनको न केवल गाइड, प्रेरणा बल्कि बिना शर्त प्यार देने वाला इंसान बताया। उन्होंने यादें साझा कीं और सुजैन की दिवंगत मां को भी याद किया।
ऋतिक ने लिखा कि उन्होंने हमेशा खास महसूस कराया। अभिनेता ने बताया, "बचपन में पहली मुलाकात पर आपने कहा था, तुम्हारा नाम एच से शुरू होता है। इसका मतलब है कि तुम बड़ी सफलता के लिए बने हो मेरे बेटे।”
ऋतिक ने बताया कि उन्होंने इस बात पर विश्वास किया क्योंकि यह एक पिता ने कहा था। ऋतिक ने एक और किस्सा साझा करते हुए संजय की खास सलाह का जिक्र करते हुए बताया, एक्टिंग करियर के शुरुआती दिनों में जब मैं शूट को लेकर नर्वस रहता था, तो आपने खास सलाह दी थी, जो मुझे आज भी याद है। आपने कहा था हर शॉट से पहले जब क्लैप चेहरे को ढकती है, खुद को संभालो, मुस्कुराओ और धीरे से कहो 'मैजिक टाइम' और फिर गहरी सांस लेते हुए सब चिंता छोड़ दो।”
अभिनेता ने बताया कि वह आज भी इस सलाह को मानते हैं और शूट के दौरान ऐसा ही करते हैं। ऋतिक ने कहा, "आपकी सलाह हर बार जादू की तरह काम करती है। आप भारतीय टेलीविजन के पायनियर हैं। इंटरनेट से पहले 'टीपू सुल्तान' जैसे अच्छी तरह रिसर्च किए गए ऐतिहासिक शो बनाकर आपने टीवी के स्टैंडर्ड ऊंचे कर दिए। यह शो आज भी कई लोगों का पसंदीदा है। आपके हिम्मत और इरादे को कोई नहीं रोक सकता, आपने मौत को भी चकमा देकर आगे बढ़ना जारी रखा।"
पोस्ट में ऋतिक ने कामना की कि वह अगले 100 साल तक मार्गदर्शक बने रहें। उन्होंने लिखा, “हम आपसे प्यार करते हैं। जन्मदिन मुबारक हो पापा।” साथ ही दिवंगत सास को भी याद किया और लिखा, “आपसे प्यार और बहुत मिस करते हैं मां।”
--आईएएनएस
एमटी/एबीएम