गांधीनगर, 3 नवंबर (आईएएनएस)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर पोते गौतम पटेल ने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा वास्तव में प्रेरणादायी रही है।
सरदार पटेल के परिवार के सदस्यों ने 1 नवंबर को दुनिया की सबसे ऊंची सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का दौरा किया। प्रतिमा को देखकर सरदार साहब के परिवारजनों ने गर्व का अनुभव किया और उन्होंने सरदार साहब को इतनी अद्भुत श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। सरदार साहब के पोते गौतम पटेल ने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की विजिटर्स बुक में अंग्रेजी भाषा में शुभकामना संदेश भी लिखा, जिसके नीचे परिवार के सभी सदस्यों ने हस्ताक्षर किए।
उन्होंने संदेश में लिखा, "स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यह यात्रा वास्तव में प्रेरणादायी रही है। यह प्रतिमा इंजीनियरिंग, डिजाइन और निर्माण का एक अद्भुत प्रदर्शन है। मैं और मेरा परिवार सरदार पटेल को इस श्रद्धांजलि को मूर्तिमंत करने में शामिल प्रत्येक व्यक्ति के बहुत आभारी हैं। यहां हमने विभिन्न स्थलों का दौरा किया और सरदार साहब के जीवन व उनके जीवन आदर्शों के प्रभावों के ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की, जो हमारी यादों में सदैव जीवंत रहेगी।"
गौतमभाई पटेल ने शुभकामना संदेश में आगे लिखा, "मैं एकता नगर में पर्यटन क्षेत्र में हुई प्रगति व यहां चलने वाली शैक्षणिक व मनोरंजक गतिविधियों को देखकर बहुत प्रभावित हुआ हूं। गुजरात राज्य का इतिहास और संस्कृति काफी समृद्ध है, और ऐसा एक स्थान होना ही चाहिए, जहां आपको प्रकृति के साथ तल्लीन होने का एक अद्भुत पर्यटन अनुभव मिल सके। यहां देखने और जानने लायक काफी कुछ है और बहुत जल्द ही हम यहां दोबारा आएंगे। हम पीएम मोदी और यहां के सभी लोगों का उनके समर्पण भाव के लिए आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने विश्व को दिखाया है कि एक और अखंड भारत क्या करने में सक्षम है।"
सरदार पटेल के वंशजों की उपस्थिति ने एकता नगर में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के समारोह को और भी यादगार और ऐतिहासिक बना दिया। इस अवसर पर 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' क्षेत्र विकास और पर्यटन विनियमन प्राधिकरण की ओर से अपर कलेक्टर गोपाल बामणिया ने सरदार साहब के वंशजों का प्रतिमा की प्रतिकृति देकर सम्मान किया।
बता दें कि हर साल 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में एकता नगर में भारत सरकार और गुजरात सरकार के सहयोग से 'राष्ट्रीय एकता दिवस' का भव्य समारोह आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। इसके अलावा, इस वर्ष सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सरदार साहब के परिजन राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए एकता नगर पहुंचे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
इससे पहले, वे राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए और प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम भी देखा था।
सरदार वल्लभभाई पटेल के पोते गौतम पटेल (उम्र 80 वर्ष), उनकी पत्नी नंदिता पटेल (उम्र 79 वर्ष), गौतम पटेल के बेटे यानी सरदार साहब के प्रपौत्र केदार पटेल (उम्र 47 वर्ष), उनकी पत्नी रीना पटेल (उम्र 47 वर्ष) और केदार व रीनाबेन की बेटी करीना पटेल (उम्र 13 वर्ष) राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एकता नगर पहुंचे थे।
इस अवसर पर गौतमभाई पटेल के चचेरे भाई समीर इंद्रकांत पटेल (उम्र 68 वर्ष) और उनकी पत्नी रीता समीर पटेल (उम्र 66 वर्ष) भी मौजूद रहे।
--आईएएनएस
डीसीएच/डीकेपी