स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने ध्यान खींचा, साल के आखिरी दिन 60 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने पर्यटकों का ध्यान खींचा, साल के आखिरी दिन 60 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे

नर्मदा, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 2025 के आखिरी दिन और नए साल 2026 के स्वागत की तैयारियों के बीच पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। गुजरात के केवड़िया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और आसपास के आकर्षण नए साल के जश्न के लिए सबसे पसंदीदा स्पॉट बन गए हैं।

31 दिसंबर को साल के आखिरी दिन यहां 60,000 से अधिक पर्यटकों ने ऑनलाइन बुकिंग कराई। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बसों, पार्किंग और अन्य सुविधाओं को बढ़ा दिया है।

नए साल को देखते हुए स्लॉट में पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। पहले जहां 500 पर्यटकों की एंट्री होती थी, लेकिन अब रोजाना 5,500 तक पहुंच गई है। अब कुल 7,000 पर्यटकों को एंट्री मिल रही है।

पर्यटकों का कहना है कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, जंगल सफारी, गार्डन और अन्य आकर्षणों के साथ यहां स्वच्छता और व्यवस्था का खास ध्यान रखा जाता है।

कई पर्यटकों ने इसे पीएम मोदी के नेतृत्व में सरदार वल्लभभाई पटेल की मेहनत और समर्पण का सम्मान करने का बेहतरीन तरीका बताया है।

वडोदरा से आई पर्यटक हार्वी ने कहा कि मुझे यहां बहुत अच्छा लगा। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अलावा जंगल सफारी जैसी कई दिलचस्प चीजें हैं।

युकिता ने बताया कि हमने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखी। यहां स्वच्छता का काफी ध्यान रखा जाता है। परिवार के साथ सभी को यहां जरूर आना चाहिए।

एक अन्य पर्यटक ने कहा कि इस जगह की तारीफ का एक ही कारण है, हमारे देश के लिए की गई कड़ी मेहनत का सम्मान। हम यहां साल का आखिरी दिन मनाने और यहां के सुंदर कार्य, समर्पण को देखने आए हैं।

राजस्थान से आए पर्यटकों ने भी जगह की सराहना की और कहा कि सभी देशवासियों को जब भी समय मिले, एक बार जरूर आना चाहिए।

क्रिसमस के बाद से ही यहां पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अथॉरिटी और टेंट सिटी होटलों ने नए साल के जश्न के लिए गाला डिनर, क्रूज, डांस पार्टी और अन्य आयोजन तैयार किए हैं। अब तक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर कुल 2.85 करोड़ से अधिक पर्यटक रजिस्टर हो चुके हैं।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम