नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। सिख धर्म के सातवें गुरु श्री गुरु हर राय जी के प्रकाश पर्व पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "सिख धर्म के सातवें गुरु श्री गुरु हर राय जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। लंगर व संगत की परंपरा को मजबूत बनाने वाले गुरु साहिब की शिक्षाएँ करुणा व संवेदना के अक्षय स्रोत हैं। उन्होंने मानव समाज की सच्ची सेवा की और हर जाति-वर्ग के लोगों को अपनी औषधियों से आरोग्य प्रदान किया।"
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गुरु साहिब का श्रद्धापूर्वक सिमरन करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, "करुणा, त्याग, धर्मनिष्ठा और मानव सेवा से ओतप्रोत उनका दिव्य जीवन सिख परंपरा की आध्यात्मिक गरिमा को और भी प्रखर बनाता है। एक महान योद्धा, दयाभाव के धनी और आत्मिक पथ के साधक के रूप में गुरु हर राय जी का आदर्श आज भी मानवता को सत्य, सेवा और सहिष्णुता के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है।"
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, "धर्म की रक्षा और मानवता के कल्याण के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले सिखों के सातवें गुरु श्री गुरु हर राय साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं। उनकी दिखाई राह पर चल कर हम मानवता के शुभत्व व मंगल के लिए कार्य करें, यही उनके चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी।"
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी श्री गुरु हर राय साहिब जी के प्रकाश पर्व पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "गुरु हर राय जी का जीवन आध्यात्मिक चेतना, राष्ट्रभाव और साहस का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने सादगी, नैतिकता एवं संवेदनशीलता के माध्यम से सिख पंथ को नई ऊर्जा व दिशा प्रदान की। मानव सेवा के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव हम सभी को प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।"
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "दया, सेवा और सबकी भलाई का संदेश देने वाले सातवें गुरु श्री गुरु हर राय साहिब जी के पवित्र जन्मदिवस पर सभी अनुयायियों को बधाई। आइए, गुरु साहिब जी के दिखाए रास्ते पर चलें और पर्यावरण व कुदरती तोहफों को बचाने का संकल्प लें।"
--आईएएनएस
डीसीएच/