शाजापुर, 22 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शाजापुर रेलवे स्टेशन पर 13 करोड़ से अधिक की लागत से पुनर्विकसित स्टेशन का लोकार्पण हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्विकसित शाजापुर रेलवे स्टेशन का वर्चुअली उद्घाटन किया।
इस दौरान अतिथि के रूप में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, शाजापुर विधायक, डीआरएम, एसपी, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई लोग मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन पर पीएम मोदी के संबोधन को सुना।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शाजापुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
शाजापुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, नया फुट ओवर ब्रिज, छायादार क्षेत्र, सौंदर्यीकृत सर्कुलेटिंग एरिया, नवनिर्मित प्रवेश द्वार, सुव्यवस्थित टिकट काउंटर और आधुनिक प्रतीक्षालय हैं। शौचालयों के साथ दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं, द्वितीय श्रेणी वेटिंग हॉल और पर्याप्त पार्किंग, हाईमास्ट लाइटिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय, मॉर्डन टॉयलेट दिव्यांगों के लिए रैंप, प्लेटफॉर्म पर शेल्टर, कोच इंडिकेशन सिस्टम और सूचना के लिए डिजिटल डिस्प्ले और स्टेशन पर शाजापुर जिले की लोक कला, संस्कृति और परंपराओं की झलक भी देखने को मिल रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री ने आज अमृत भारत योजना के तहत 103 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का उद्घाटन किया है, जिसमें शाजापुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है। इस स्टेशन पर यात्रियों के लिए जो सुविधा नहीं थी, अब वो मिल रही है। ऐसे स्टेशन की हमने जीवन में कल्पना तक नहीं की थी। शाजापुर छोटा सा शहर है, लेकिन इस योजना से यह स्टेशन विश्वस्तरीय बन गया है। पीएम के संबोधन की लोगों ने खूब तारीफ की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री देश को विकसित बनाने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी।
--आईएएनएस
एएसएच/एबीएम