अजित पवार के निधन पर राहुल गांधी, खड़गे, योगी, मायावती समेत नेताओं ने व्यक्त की संवेदनाएं

अजित पवार के निधन पर राहुल गांधी, खड़गे, योगी, मायावती समेत नेताओं ने व्यक्त की संवेदनाएं

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार का बुधवार को एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया। डीजीसीए ने पुष्टि की है कि विमान में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई। इस दुखद हादसे की खबर सुनकर देशभर के नेता-मंत्री सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं और इसे राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति बता रहे हैं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में कहा, "महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और उनके सहयात्रियों की आज हवाई जहाज दुर्घटना में निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस शोक के पल में महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं। समस्त पवार परिवार और प्रियजनों को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।"

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, "अजित पवार के प्लेन क्रैश में दुखद निधन की खबर बहुत चौंकाने वाली और बेहद दुखद है। यह एक ऐसे नेता का असमय निधन है जिनका राजनीतिक करियर लंबा और उज्ज्वल होने वाला था। इस मुश्किल घड़ी में शोकाकुल परिवार जिस अपार दुख से गुजर रहा होगा, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। मैं पूरे पवार परिवार, उनके समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। महाराष्ट्र के लोगों की विभिन्न संवैधानिक पदों पर सेवा करने वाले अजित पवार को एक अनुभवी राजनेता के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने अपने लोगों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों को ईमानदारी और समझदारी से निभाया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।"

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने लिखा, "महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बारामती में हुए एक भीषण विमान दुर्घटना में आकस्मिक निधन की सूचना अत्यंत दुखद है। दशकों तक सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहते हुए, अजित पवार जी ने महाराष्ट्र के विकास और जनहित को निरंतर प्राथमिकता दी और हमेशा ज़मीन से जुड़े रहे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों एवं समर्थकों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें। शोक की इस घड़ी में एनडीए पवार परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। ॐ शांति!"

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा, "महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार जी के अचानक निधन की खबर बहुत चौंकाने वाली, दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। उन्हें मेरी दिल से श्रद्धांजलि। पिछले कई सालों से राज्य विधानसभा में साथ काम करते हुए अजित दादा के साथ मेरे बहुत करीबी रिश्ते रहे हैं। अपनी एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल्स, डेवलपमेंटल अप्रोच और लोगों को जोड़ने की काबिलियत की वजह से अजीतदादा का महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स में हमेशा एक मजबूत स्थान रहा है। महाराष्ट्र के विकास की चाह रखने वाले इस जननेता का असमय निधन न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस दुखद मौके पर पूरे पवार परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे। ओम शांति!"

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा, "महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम श्री अजित पवार जी के असमय निधन से स्तब्ध और दुखी हूं। उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। एक जमीनी नेता और अनुभवी रणनीतिकार, उन्होंने महाराष्ट्र के विकास के लिए पूरे जुनून से काम किया। ग्रामीण विकास और लोगों को सशक्त बनाने में उनके स्थायी योगदान के लिए उन्हें याद किया जाएगा। ओम शांति!"

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लिखा, "महाराष्ट्र के बारामती में विमान क्रेश हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार जी समेत 6 लोगों की मृत्यु की खबर अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और इस संकट की घड़ी में उनके परिजनों को शक्ति व संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।"

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता श्री अजित पवार जी के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं। मन गहरी वेदना और पीड़ा से भरा है। विश्वास ही नहीं होता कि अजित जी अब हमारे बीच नहीं रहे। वे मेरे गहरे मित्र और आत्मीय साथी थे। एक जननेता, कुशल प्रशासक और दूरदर्शी व्यक्तित्व के रूप में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उनके जाने से महाराष्ट्र की राजनीति में जो शून्य उत्पन्न हुआ है, वह अपूरणीय है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा परिवारजनों और समर्थकों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति दें। अजित दादा, आप हमेशा हमारी स्मृतियों में जीवित रहेंगे। विनम्र श्रद्धांजलि!"

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "अजीत अजित साहब की विमान दुर्घटना में मौत की खबर बेहद अफसोसनाक है। खुदा उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सब्र अदा करे। भारत सरकार दुर्घटना की गहन जॉंच करवाये ताकि दुर्घटना के कारणों का पता चल सके।"

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने कहा, "महाराष्ट्र के बारामती में हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार जी एवं अन्य सदस्यों का निधन अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिवार को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।"

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "महाराष्ट्र के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी के एक दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में असामयिक निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक एवं स्तब्ध कर देने वाली है। उनका जाना भारतीय राजनीति, विशेष रूप से महाराष्ट्र के लिए, एक अपूरणीय क्षति है। शोकाकुल परिवारजनों एवं उनके समर्थकों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करती हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकसंतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति और संबल प्रदान करें। ॐ शांति।"

राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, "महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार जी की विमान दुर्घटना में निधन की सूचना अत्यंत दुखद और स्तब्धकारी है। एक कुशल प्रशासक, दूरदर्शी नेता और समर्पित जनसेवक के रूप में उन्होंने महाराष्ट्र के विकास एवं जनकल्याण के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। उनका जाना महाराष्ट्र की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस दुःख की घड़ी में मेरी गहन संवेदनाएँ उनके परिजनों, समर्थकों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल पवार परिवार को यह असीम पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शान्ति!"

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "मुझे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार जी की आज बारामती के पास एक विमान दुर्घटना में हुई दुखद और असामयिक मृत्यु के बारे में जानकर गहरा सदमा लगा है और बहुत दुख हुआ है। अजित पवार जी महाराष्ट्र की राजनीति में एक कद्दावर नेता थे; दृढ़ निश्चयी, मेहनती, और लोगों के कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित थे। राज्य के विकास में, खासकर ग्रामीण और कृषि क्षेत्रों में, उनके योगदान और महायुति गठबंधन को मजबूत करने में उनकी भूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा। यह न केवल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और महाराष्ट्र के लिए, बल्कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और पूरे भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं उनके परिवार, विशेष रूप से पवार परिवार, दोस्तों, सहयोगियों और समर्थकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ।

इस दिल दहला देने वाली घटना में जान गंवाने वाले विमान दुर्घटना के अन्य पीड़ितों के परिवारों के साथ भी मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। ओम शांति!"

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने लिखा, "महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार जी के विमान दुर्घटना में असामयिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। शोक संतप्त परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।"

बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने लिखा, "बारामती के पास विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और सह-यात्रियों के निधन के बारे में जानकर गहरा सदमा लगा और दुख हुआ। परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति हार्दिक संवेदना। ओम शांति।"

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा, "महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री तथा महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेताओं में से एक नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार जी का आज बारामती में विमान हादसे में हुई मौत अति-दुखद। उनके परिवार तथा उनकी पार्टी के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सबको इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।"

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा, "आज सुबह बारामती में हुए दुखद विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार जी और उनके साथ यात्रा कर रहे लोगों के अचानक निधन से गहरा सदमा लगा है और बहुत दुख हुआ है। शरद पवार जी और उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे!"

--आईएएनएस

पीआईएम