मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को चौतरफा गिरावट हुई। बाजार के ज्यादातर सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 572.07 अंक या 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,891.02 और निफ्टी 156.10 अंक या 0.63 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,680.90 पर था।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 490.10 अंक या 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,519.35 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 229.70 अंक या 1.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,064.75 पर बंद हुआ।
कारोबारी सत्र में रियल्टी शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई, जिसके कारण निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 4.07 गिरकर बंद हुआ। पीएसयू बैंक, मीडिया, मेटल, प्राइवेट बैंक और पीएसई सबसे ज्यादा गिरने वाले इंडेक्स थे। केवल फार्मा, एफएमसीजी और हेल्थकेयर ही हरे निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स पैक में एचयूएल, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और इन्फोसिस टॉप गेनर्स थे। कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाइटन, टीसीएस, बीईएल, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, एसबीआई और एमएंडएम टॉप लूजर्स थे।
व्यापक बाजार में गिरावट का रुझान देखा गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,256 शेयर हरे निशान में, 2,881 शेयर लाल निशान में और 162 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ बंद हुए।
जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि पहली तिमाही के निराशाजनक नतीजों, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में देरी और लगातार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी के कारण घरेलू बाजार की धारणा सतर्क बनी हुई है। इसके विपरीत, वैश्विक बाजार मोटे तौर पर सकारात्मक बने हुए हैं, जिन्हें अमेरिका-यूरोपीय संघ के व्यापारिक घटनाक्रमों का समर्थन प्राप्त है और अनुमान से कम चिंताजनक माना जा रहा है। फेड और बैंक ऑफ जापान के आगामी मौद्रिक नीति निर्णयों के साथ-साथ घरेलू तिमाही आय की दिशा, निकट भविष्य में बाजार की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है।
--आईएएनएस
एबीएस/