समाज के सभी वर्गों को समान अवसर देने के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई : भानुबेन बाबरिया

समाज के सभी वर्गों को समान अवसर देने के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई : भानुबेन बाबरिया

गांधीनगर, 28 जुलाई (आईएएनएस)। सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री भानुबेन बाबरिया ने अनुसूचित जाति स्वरोजगार एवं तिपहिया वाहन योजना के लाभार्थियों का चयन कम्प्यूटरीकृत ड्रॉ के माध्यम से किया। राज्य के 665 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के लिए 7.32 करोड़ रुपए से अधिक के ऋण प्रदान किए जाएंगे।

अनुसूचित जाति विकास निगम द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति के नागरिकों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने, छोटे-छोटे व्यवसायों के माध्यम से स्वरोजगार प्राप्त करने तथा आत्मनिर्भर बनने के उद्देश्य से स्वरोजगारोन्मुखी एवं तिपहिया वाहन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

इस योजना के लाभार्थियों का चयन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भानुबेन बाबरिया द्वारा गांधीनगर से कम्प्यूटरीकृत ड्रॉ के माध्यम से किया गया। चयनित लाभार्थियों को मामूली दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

इस अवसर पर मंत्री भानुबेन बाबरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों, विशेषकर अनुसूचित जातियों के नागरिकों को सशक्त बनाने और समान अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। आज राज्य के 665 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के लिए 7.32 करोड़ रुपए से अधिक के ऋण प्रदान करने के लिए चुना गया है। ये लाभार्थी योजनाओं के माध्यम से नाममात्र दरों पर स्वरोजगार उपकरण खरीदकर तथा छोटे-छोटे व्यवसायों में रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनेंगे।

भानुबेन बाबरिया ने कहा कि आज 337 लाभार्थियों के लक्ष्य के विरुद्ध पूर्ण पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन ड्रॉ के माध्यम से 665 लाभार्थियों का चयन किया गया है। चयनित लाभार्थियों का दस्तावेज सत्यापन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, जिसमें से 337 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के लिए मामूली दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

पूरी प्रक्रिया का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किया गया। इस कम्प्यूटरीकृत ड्रॉ में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के निदेशक एवं अनुसूचित जाति विकास निगम के प्रबंध निदेशक रचित राज के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त सचिव एनएच गढ़वी और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

--आईएएनएस

एसके/