भोपाल: रक्षा मंत्री ने सीएम की तारीफ करते हुए कहा- एमपी में डिफेंस हब बनने की क्षमता

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की मोहन सरकार की तारीफ, कहा- एमपी में है डिफेंस हब बनने की क्षमता

भोपाल, 10 अगस्त (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को नेक्स्टजेन रोलिंग स्टॉक फैक्ट्री: बीईएमएल रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग (ब्रह्मा) के ‘भूमि पूजन समारोह’ में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के रक्षा क्षेत्र में बढ़ते कदम और औद्योगिक विकास की सराहना की।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "खमरिया और जबलपुर में हमारी सरकारी रक्षा फैक्ट्रियां लंबे समय से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। इनकी सफलता यह साबित करती है कि मध्य प्रदेश में रक्षा क्षेत्र का केंद्र बनने की सभी संभावनाएं मौजूद हैं।"

उन्होंने मध्य प्रदेश के विकास और नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा, "चाहे औद्योगिक विकास हो या सामाजिक, सांस्कृतिक, या धार्मिक पुनरुत्थान, जब नेतृत्व मोहन जैसे कर्मठ और समर्पित व्यक्ति के हाथों में हो, तो ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं। उन्होंने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। उनके नए विचारों और कार्यशैली के आधार पर मैं कह सकता हूं कि मध्य प्रदेश अब केवल 'मध्य प्रदेश' नहीं, बल्कि 'मॉडर्न प्रदेश' बन चुका है।"

राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा, "आज जिस रेल कोच फैक्ट्री का भूमि पूजन हो रहा है, मैंने देखा कि इसका नाम आपने 'ब्रह्मा' रखा है। हमारे यहां तो वैसे भी ब्रह्मदेव को निर्माण से जोड़कर देखा जाता है। हमारी तो यह मान्यता है कि सृष्टि का निर्माण भी ब्रह्मदेव ने ही किया है। तो एक तरह से आदिकर्ता के नाम पर इस यूनिट का नाम रखना अपने आप में बहुत बढ़िया आइडिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह यूनिट अपने नाम से प्रेरणा लेते हुए और उसे साकार करते हुए प्रोडक्ट्स के निर्माण के मामले में नई ऊंचाइयां छुएगी।"

रक्षा मंत्री ने कहा, "आज जिस परियोजना का भूमि पूजन हुआ है, वह रेल डिब्बों के निर्माण के साथ-साथ रेलवे के अन्य विविध उत्पादों के लिए एक अत्याधुनिक केंद्र होगी। लगभग 1,800 करोड़ रुपए के निवेश से बनने वाली यह फैक्ट्री अगले दो वर्षों में पूर्ण होने की उम्मीद है।"

उन्होंने आगे कहा, "इस फैक्ट्री का प्रभाव केवल भोपाल तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह मध्य प्रदेश और इसके आसपास के क्षेत्रों में विकास की नई लहर लाएगा। यह परियोजना क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी।"

रक्षा मंत्री ने बीईएमएल के योगदान की सराहना करते हुए कहा, "बीईएमएल द्वारा निर्मित 'वंदे भारत' रेल डिब्बे आज भारत के परिवहन क्षेत्र को नई गति प्रदान कर रहे हैं। भविष्य में बुलेट ट्रेन के डिब्बों का निर्माण इस क्षेत्र को और अधिक मजबूती देगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि बीईएमएल भारत के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।"

रक्षा क्षेत्र के योगदान पर जोर देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, "भारत की आर्थिक प्रगति में रक्षा क्षेत्र आज एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन चुका है। यह न केवल देश की सुरक्षा को सशक्त कर रहा है, बल्कि आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में भी अहम योगदान दे रहा है।"

--आईएएनएस

एफएम/केआर