रायबरेली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे। उनके साथ अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा भी मौजूद थे।
राहुल गांधी मैच की शुरुआत से ठीक पहले पहुंचे। दोनों टीमों के खिलाड़ियों से बात करने के बाद वह टॉस के दौरान पिच पर पहुंचे। राहुल गांधी ने ही टॉस का सिक्का उछाला और दोनों कप्तानों को मैच के लिए अपनी शुभकामना दी।
व्हाइट टी-शर्ट और ग्रेट पैंट पहने राहुल गांधी ने टॉस के बाद बैलून हवा में उड़ाकर विधिवत रूप से इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
राहुल गांधी की मौजूदगी की वजह से फील्ड में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी थी। खिलाड़ियों और आयोजकों को छोड़कर अन्य किसी को भी उनके करीब जाने की अनुमति नहीं थी। हालांकि, राहुल गांधी को देखने और उन्हें सुनने की इच्छा लिए सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता वहां मौजूद थे।
आईएएनएस से बात करते हुए विकास सिंह ने कहा कि रायबरेली प्रीमियर लीग का आयोजन 2018 से लगातार हो रहा है। इस संस्करण का उद्घाटन मंगलवार को रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने किया। इस अवसर पर अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा भी मौजूद रहे। फाइनल मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा।
राहुल गांधी 4 महीने के लंबे अंतराल के बाद अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को पहुंचे थे। यह छठा मौका है जब वह अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे हैं।
नेता विपक्ष ने अपने संसदीय क्षेत्र के किसानों को संबोधित किया और केंद्र सरकार पर गरीबों को सुरक्षा की गारंटी देने वाली योजना मनरेगा को समाप्त करने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने कहा, "केंद्र सरकार ने मनरेगा से गांधी जी का नाम हटाकर उनका अपमान किया है। मगर मुख्य बात नाम बदलने की नहीं है। हमारी गरीब जनता को जो सुरक्षा दी गई थी, उसे मोदी सरकार ने खत्म कर दिया है। कांग्रेस पार्टी पूरे देश में मनरेगा को बचाने का आंदोलन कर रही है। हम मजदूरों की रक्षा के लिए मजबूती से उनके साथ खड़े हैं।"
--आईएएनएस
पीएके