‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ से खिले किसानों के चेहरे, पीएम मोदी का जताया आभार

‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ से खिले किसानों के चेहरे, पीएम मोदी का जताया आभार

भोपाल, 16 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों के लिए एक और सौगात लेकर आए हैं। बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' को मंज़ूरी दे दी गई है। इस योजना को मंजूरी मिलने के बाद देशभर के किसानों में खुशी की लहर है।

किसानों ने इस योजना के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है। भोपाल के किसानों ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ को किसानों के लिए लाभकारी योजना बताया है।

कुछ किसानों ने आईएएनएस से बात की। भोपाल के एक किसान सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से शुरू की गई ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी योजना है। सरकार की तरफ से किसानों के लिए यह बहुत ही अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसानों के लिए बहुत काम कर रहे हैं। किसान सम्मान निधि योजना के बाद अब यह एक ओर लाभकारी योजना लेकर आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी जो काम कर रहे हैं, उसका उद्देश्य किसानों की प्रगति है।

किसान रामपाल सिंह ने बताया कि पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ लागू की है। किसानों को भविष्य में इस योजना से काफी लाभ होगा। पीएम मोदी देश और किसान के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। इस योजना से किसान का विकास होगा और उनकी आय दोगुना होगी। इस योजना के लिए पीएम मोदी का बहुत-बहुत आभार।

धनसिंह ने कहा कि योजना काफी अच्छी है। पीएम मोदी ने बहुत अच्छी योजना लागू की है। किसानों को इसका काफी लाभ होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को छह वर्ष की अवधि के लिए "प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना" को स्वीकृति दे दी। यह योजना 2025-26 से 100 जिलों में लागू होगी। नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम से प्रेरित प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों पर केंद्रित पहली विशिष्ट योजना है। योजना का उद्देश्य कृषि उत्पादकता में बढ़ोत्तरी, फसल विविधीकरण और संधारणीय कृषि पद्धतियों को अपनाना, कटाई के बाद पंचायत और प्रखंड स्तर पर भंडारण क्षमता में वृद्धि, सिंचाई सुविधा में सुधार और दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक ऋण उपलब्धता सुगम बनाना है।

--आईएएनएस

डीकेएम/जीकेटी