पोंगल कार्यक्रम में पीएम मोदी की मौजूदगी पर सरथ कुमार की प्रतिक्रिया, कहा- 'मुझे सच में बहुत खुशी है'

पोंगल कार्यक्रम में पीएम मोदी की मौजूदगी पर सरथ कुमार की प्रतिक्रिया, कहा- 'मुझे सच में बहुत खुशी है'

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के आवास पर आयोजित पोंगल समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने तमिल रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना की। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के शामिल होने पर साउथ एक्टर सरथ कुमार ने खुशी जाहिर की।

सरथ कुमार ने कहा, ''प्रधानमंत्री के साथ पोंगल मनाना गर्व और आनंद का विषय है। मुझे सच में बहुत खुशी है। इस तरह के आयोजन देश में खुशी, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। पोंगल का पर्व लोगों को जोड़ने वाला पर्व है, और प्रधानमंत्री की मौजूदगी से इसका महत्व और बढ़ गया है।'' उन्होंने कहा, ''यह क्षण पूरे देश के लिए आनंद और उल्लास का संदेश लेकर आया है।''

पोंगल समारोह में प्रधानमंत्री ने पारंपरिक तरीके से सूर्य देव को नमन किया और पोंगल से जुड़े धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। इसके बाद, उन्होंने गौ सेवा करते हुए गाय और बछड़ों को चारा खिलाया और उनकी पूजा की।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ''पोंगल केवल एक पर्व नहीं है, बल्कि यह प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का उत्सव है। प्रकृति का सम्मान केवल शब्दों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए।''

प्रधानमंत्री ने कहा, ''पोंगल आज एक वैश्विक पर्व बन चुका है और तमिल संस्कृति की सुगंध पूरी दुनिया में फैल रही है। पोंगल 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को मजबूत करता है।''

प्रधानमंत्री ने देशभर में मनाए जा रहे मकर संक्रांति और माघ बिहू जैसे त्योहारों का जिक्र करते हुए सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

पोंगल तमिलनाडु का प्रमुख फसल उत्सव है, जो हर साल जनवरी महीने में मनाया जाता है। यह पर्व मुख्य रूप से चार दिनों तक चलता है, जिसमें भोगी पोंगल, सूर्य पोंगल, मट्टू पोंगल और कानूम पोंगल शामिल हैं। यह त्योहार सूर्य देव, प्रकृति, पशुधन और किसानों के प्रति आभार व्यक्त करने का प्रतीक है।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम