नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 फरवरी, 2026 को पंजाब के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री संत गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी पंजाब के डेरा सचखंड बल्लां में मौजूद रहेंगे। इस दौरान वे संत निरंजन दास जी से भी बातचीत करेंगे।
संत निरंजन दास जी को हाल ही में पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया गया है। वर्ष 2019 में रविदास जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में संत निरंजन दास जी की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम में भाग लिया था।
1 फरवरी को भी पीएम मोदी संत रविदास जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। इस दौरान वह आदमपुर हवाई अड्डे का नाम बदलकर ‘श्री गुरु रविदास जी हवाई अड्डा, आदमपुर’ रखने की घोषणा करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी पंजाब के लुधियाना में हलवारा हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन करेंगे।
पंजाब में विमानन अवसंरचना को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री हलवारा हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। यह टर्मिनल भवन राज्य के लिए एक नया प्रवेश द्वार स्थापित करेगा, जो लुधियाना और उसके आसपास के औद्योगिक और कृषि क्षेत्रों की आवश्यकताओं को पूरा करेगा।
लुधियाना जिले में स्थित हलवारा में भारतीय वायु सेना का एक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्टेशन भी है।
लुधियाना में पहले हवाई अड्डे का रनवे अपेक्षाकृत छोटा था, जो छोटे आकार के विमानों के लिए उपयुक्त था। कनेक्टिविटी में सुधार और बड़े विमानों को समायोजित करने के लिए हलवारा में एक नया सिविल एन्क्लेव विकसित किया गया है, जिसका रनवे लंबा है और ए-320 जैसे विमानों की आवाजाही के लिए सक्षम है।
प्रधानमंत्री के सतत और पर्यावरण के प्रति उत्तरदायी विकास के दृष्टिकोण के अनुरूप, टर्मिनल में कई हरित और ऊर्जा-दक्ष सुविधाएं शामिल हैं, जिनमें एलईडी प्रकाश व्यवस्था, इन्सुलेटेड छत, वर्षा जल संचयन प्रणाली, सीवेज और जल शोधन संयंत्र तथा भूनिर्माण के लिए पुनर्चक्रित जल का उपयोग शामिल है। इसकी स्थापत्य डिजाइन पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है, जो यात्रियों को एक विशिष्ट और क्षेत्रीय रूप से प्रेरित यात्रा अनुभव प्रदान करती है।
--आईएएनएस
एएमटी/वीसी