नितिन नबीन के चाचा ने बचपन की यादें साझा कीं, बोले- हम आज भी उन्हें 'नितुआ' कहते हैं

नितिन नबीन के चाचा ने बचपन की यादें साझा कीं, बोले- हम आज भी उन्हें 'नितुआ' कहते हैं

पटना, 20 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नितिन नबीन के चुने जाने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। इस मौके पर नितिन नबीन के चाचा ने उनके बचपन से लेकर आज तक के सफर जानकारी दी।

लोग नितिन नबीन के चाचा को 'टेनी चाचा' के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने आईएएनएस से बताया कि नितिन नबीन स्वभाव से बहुत मिलनसार हैं। वह इतने दोस्ताना हैं कि अगर कोई रात के दो बजे भी उनसे मिलने आ जाए, तो वह जरूर मिलते हैं। कोई भी उनसे बिना मिले वापस नहीं जाता।"

उनके अनुसार, नितिन नबीन लोगों से जुड़ने में हमेशा आगे रहते हैं और हर किसी को अपनापन महसूस कराते हैं।

'टेनी चाचा' ने बचपन की यादों को ताजा करते हुए कहा, "मैं ही नितिन को स्कूल लेकर जाता और आता था। स्कूल के बाद कंधे पर बैठाकर घुमाया करता था। वह बहुत अच्छा लड़का है। वह मुझे बिल्कुल पिता जैसा मानता है।"

उन्होंने भावुक होकर बताया कि परिवार में नितिन नबीन को आज भी प्यार से 'नितुआ' कहा जाता है, और मैं भी उसे 'नितुआ' कहकर ही बुलाता हूं।

'टेनी चाचा' ने बताया कि बचपन में नितिन नबीन बहुत दुबले-पतले हुआ करते थे और उन्हें क्रिकेट खेलना बेहद पसंद था। उन्होंने कहा कि नितिन पढ़ाई-लिखाई में भी अच्छे थे और हर काम को मेहनत और लगन से करते थे।

अपने भतीजे की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि वह आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। मैं शुरू से ही कहता था कि वह एक दिन बड़ा आदमी बनेगा। मैं कहता था कि वह बिहार का राजा बनेगा और उससे भी आगे बढ़ेगा। आज मेरी वह बात सच हो गई।"

परिवार के लोगों के लिए यह पल गर्व और भावनाओं से भरा हुआ है। नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर गांव और आसपास के इलाकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। लोग मिठाइयां बांट रहे हैं और एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं।

लोगों का कहना है कि वह इस नई जिम्मेदारी को भी उसी सादगी और मेहनत के साथ निभाएंगे, जैसे उन्होंने अब तक अपने जीवन में हर भूमिका निभाई है।

--आईएएनएस

वीकेयू/एएस